Tuesday, 25 July 2017

4 महीने में आज दूसरी बार अयोध्या दौरे पर जाएंगे योगी, ढाई घंटे रहेंगे शहर में

अयोध्या.योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या का दौरा करेंगे। यूपी का सीएम बनने के बाद 4 महीने में उनका यहां दूसरा दौरा है। योगी यहां परमहंस रामचंद्र दास की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे यहां करीब ढाई घंटे रहेंगे। 31 मई को अयोध्या पहुंचे थे योगी

समाधि पर कब्जे को लेकर विवाद
- परमहंस रामचंद्र दास की जिस समाधि पर योगी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं, उस पर कब्जे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, ये विवाद परमहंस रामचंद्र दास के ही दो शिष्यों के बीच है।
- एक तरफ परमहंस रामचंद्र दास के उत्तराधिकारी और दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास हैं। दूसरी तरफ रामचंद्र दास के शिष्य नारायण मिश्र हैं। दोनों पक्ष समाधि वाली जगह पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

- नारायण मिश्र का कहना है कि 26 जुलाई 2003 को परमहंस रामचंद्र दास के निधन के बाद से उनकी समाधि की देखरेख ढंग से नहीं हो पा रही थी। उन्होंने 2015 में यहां कमरा बनवाकर पूजा-पाठ शुरू करवाई, लेकिन अब महंत सुरेश दास उन्हें यहां से हटाना चाहते हैं।
- दूसरी तरफ सुरेश दास का कहना है कि उनके गुरु दिगंबर अखाड़े के महंत थे। लिहाजा उनकी समाधि पर अखाड़े का हक है। नारायण मिश्र का उस पर कोई हक नहीं है।

Source:-Zeenews
View more about our services:-Windows Reseller Hosting

No comments:

Post a Comment