Showing posts with label Nitish Kumar meet modi. Show all posts
Showing posts with label Nitish Kumar meet modi. Show all posts

Monday, 24 July 2017

ये मुलाकात इक बहाना है.... जानिए नीतीश की राजनीति का राज

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई सम्मान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आयोजित भोज चर्चा का विषय बना हुआ है। उस चर्चा की खास वजह है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का मोदी के निमंत्रण पर पटना से आकर शामिल होना। अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के पहले दिन नीतीश कुमार ने जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और महागठबंधन में बनी असमंजस की स्थिति पर चर्चा की तो वहीं रात में वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ भोज में शरीक होंगे।

महागठबंधन पर तलवार के बीच नीतीश की राहुल-मोदी से मुलाकात
लालू यादव के रेल मंत्री रहते यूपीए सरकार के दौरान हुए रेलवे टेंडर घोटाले के सामने आने और होटल के बदले जमीन केस में सीबीआई की तरफ से बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जहां एक तरफ तेजस्वी के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है, वहीं दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से तेजस्वी को सरकार से हटाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
लेकिन, तेजस्वी मामले पर जिस तरह का अड़ियल रुख लालू यादव और उनकी पार्टी ने दिखाया है, उसके बाद महागठबंधन ख़तरे में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। उसकी वजह है नीतीश का भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख। ऐसे में पिछले दिनों ये खबर आयी थी कि सोनिया ने पूरे मामले पर दखल देकर फिलहाल स्थिति को शांत कराने की कोशिश की है। इस मायने में नीतीश का ये दिल्ली दौरा बेहद खास है।
क्या होगा नीतीश का अगला कदम
दरअसल, तेजस्वी मामले पर जिस तरह जेडीयू और राजद आर-पार की स्थिति में हैं, ऐसे में राजनीतिक जानकर इसे लालू यादव के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह का यह मानना है कि लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर पहले से ही कई केस चल रहे हैं और गिरफ्तारी की गाज किसी भी वक्त गिर सकती है। ऐसे में लालू यादव के लिए सरकार से अलग होने का फैसला बेहद मुश्किल होगा। लालू यादव ऐसा कभी नहीं चाहेंगे कि सरकार से अलग हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर लालू यादव और उनके परिवार की गिरफ्तार होती है तो वह चाहेंगे कि नीतीश कुमार उनका प्रतिनिधित्व करें।

Source:-Jagran
View more about our services:-Windows Reseller Hosting